Mujhe Le Chalo Aaj Phir

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

मुझे ले चलो, आज फिर उस गली मे
जहा पहले पहले, ये दिल लड़खड़ाया
वो दुनिया, वो मेरी मोहब्बत की दुनिया
जहा से मई बेताबिया लेके आया
मुझे ले चलो

जहा सो रही है मेरी ज़िदगानी
जहा छ्चोड़ आया मई अपनी जवानी
वाहा आज भी एक चोखत पे ताज़ा
मोहब्बत के सजदो की होगी निशानी
मोहब्बत के सजदो की होगी निशानी
मुझे ले चलो

वो दुनिया जहा उसकी नक़्शे कदम है
वही मेरी खुशिया, वही मेरे गम है
मई ले अवँगा खाक उस रहगुज़ार की
के उस रहगुज़ार की तो ज़रे सनम है
के उस रहगुज़ार की तो ज़रे सनम है
मुझे ले चलो

वाहा एक रंगीन चिलमन के पिच्चे
चमकता हुया उसका, रुकसर होगा
बसा लूंगा आँखो मे वो रोशनी में
यूही कुछ इलाजे दीलेज़र हो
यूही कुछ इलाजे दीलेज़र हो
मुझे ले चलो
आज फिर उस गली मे
जहा पहले पहले, ये दिल लड़खड़ाया
वो दुनिया, वो मेरी मोहब्बत की दुनिया
जहा से मई बेताबिया लेके आया
मुझे ले चलो

Curiosités sur la chanson Mujhe Le Chalo Aaj Phir de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Mujhe Le Chalo Aaj Phir” de Mohammed Rafi?
La chanson “Mujhe Le Chalo Aaj Phir” de Mohammed Rafi a été composée par Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious