Na Tu Zameen Ke Liye
ना तू ज़मीन के लिए है ना आसमान के लिए
ना तू ज़मीन के लिए है ना आसमान के लिए
तेरा वजूद है
तेरा वजूद है
अब सिर्फ़ दास्तान के लिए
ना तू ज़मीन के लिए है ना आसमान के लिए
पलट के सौ ए चमन
देखने से क्या होगा
औ औ औ औ
पलट के सौ ए चमन
देखने से क्या होगा
वो शाख ही ना रही
जो थी आशियाना के लिए
ना तू ज़मीन के लिए है ना आसमान के लिए
गरज परास्त जहाँ में
वफ़ा तलाश ना कर
औ औ औ औ
गरज परास्त जहाँ में
वफ़ा तलाश ना कर
यह शे बनी थी किसी
दूसेरे जहाँ के लिए
तेरा वजूद है
तेरा वजूद है अब सिर्फ दास्तान के लिए
ना तू ज़मीन के लिए है ना आसमान के लिए