Nainon Mein Suraj Ki Kirnen

Shamsul Huda Bihari

नैनो में सूरज की किरणे
चंदा जैसा रूप है
नैनो में सूरज की किरणे
चंदा जैसा रूप है

बचना बाबू जल नहीं जाना
बहुत कड़ी ये धुप है

नैनो में सूरज की किरणे
चंदा जैसा रूप है

चाँद को छूने चला है देखो
उड़ कर एक चकोर रे
चाँद को छूने चला है देखो
उड़ कर एक चकोर रे

ओय ओय ओय ओय ओय ओय
कैसे पहुचेगा तू चकोरे
पर तेरे कमजोर रे
पर तेरे कमजोर रे

पागल पंछी ये नहीं जाने
चंदा कितनी दूर है

बचना बाबू जल नहीं जाना
बहुत कड़ी ये धुप है

नैनो में सूरज की किरणे
चंदा जैसा रूप है

फूल की खातिर माली को
काटो से निभाना पड़ता है
फूल की खातिर माली को
काटो से निभाना पड़ता है

ओय ओय ओय ओय ओय ओय
प्यार तो है एक आग का दरिया
डूब के जाना पड़ता है
डूब के जाना पड़ता है

जो कुछ होगा सब
सहलेंगे इस दिल को मंजूर है

ओ बचना बाबू जल नहीं जाना
बहुत कड़ी ये धुप है

नैनो में सूरज की किरणे
चंदा जैसा रूप है

Curiosités sur la chanson Nainon Mein Suraj Ki Kirnen de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Nainon Mein Suraj Ki Kirnen” de Mohammed Rafi?
La chanson “Nainon Mein Suraj Ki Kirnen” de Mohammed Rafi a été composée par Shamsul Huda Bihari.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious