Narazgi Yeh Aap Ki

Amit Khanna, Roshan Rajesh

नाराज़गी ये आप की हमें जीने नही देगी
छोड़िए ये अदाए और हमें प्यार कीजिए
नाराज़गी ये आप की हमें जीने नही देगी
छोड़िए ये अदाए और हमें प्यार कीजिए

अपनो से बेरूख़ी ये अच्छी नही सनम
अपनो से बेरूख़ी ये अच्छी नही सनम
कैसे यकी दिलाए खाए क्या कसम
ये बेदिली तो आपकी
ये बेदिली तो आपकी मेरी जान ही ले लेगी
छोड़िए ये अदाए और हमें प्यार कीजिए

तुमने कहा जो प्यार से लो मान गये हम
तुमने कहा जो प्यार से लो मान गये हम
जीवन के हुंसफर को पहचान गये हम
अब जिंदगी मे खुशिया
अब जिंदगी मे खुशिया तुमसे ही बस मिलेंगी
छोड़िए ये अदाए और हमें प्यार कीजिए

सपनो मे तेरे मेरे सपनो का रंग है

में दौर हू तेरी तू मेरी पतंग है

जिंदादिली से इश्क़ की
जिंदादिली से इश्क़ की एक प्यास सी जागी है
छोड़िए ये अदाए और हमें प्यार कीजिए
नाराज़गी ये आप की हमें जीने नही देगी (नाराज़गी ये आप की हमें जीने नही देगी)
छोड़िए ये अदाए और हमें प्यार कीजिए (छोड़िए ये अदाए और हमें प्यार कीजिए)

Curiosités sur la chanson Narazgi Yeh Aap Ki de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Narazgi Yeh Aap Ki” de Mohammed Rafi?
La chanson “Narazgi Yeh Aap Ki” de Mohammed Rafi a été composée par Amit Khanna, Roshan Rajesh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious