Nazar Mein Bijli Ada Mein Shole

Shankar-Jaikishan, Faruk Qaiser

नज़र मैं बिजलीी अदा मैं शोले
जनाब ए आलि मैं सदके जावां
ज़रा पलट के इधर तो देखो
ज़रा पलट के इधर तो देखो
ओ गुस्से वालीी मैं सदके जावां
नज़र में बिजलीी अदा मैं शोले
जनाब ए आलि मैं सदके जावां
ज़रा पलट के इधर तो देखो
ज़रा पलट के इधर तो देखो
ओ गुस्से वाली मैं सदके जवान

कभि तो हुमको सलाम कर लो
कभि तो पूछ के हाल क्या है
कभि तो हुमको सलाम कर लो
कभि तो पूछो के हाल क्या है
ये हुस्न तुमको दिया खुदा ने
तुम्हारा इस मैं कमाल क्या है
नज़र मैं बिजली अदा मैं शोले
जनाब ए आलि मैं सदके जावां
ज़रा पलट के इधर तो देखो
हा ज़रा पलट के इधर तो देखो
ओ गुस्से वाली मैं सदके जावां

तेरा ये आशिक़ तेरा देवाना
ज़माने भर मैं जुड़ा है प्यारे
तेरा ये आशिक़ तेरा देवाना
ज़माने भर मैं जुड़ा है प्यारे
लबों पे मेरे जो आ गाइ है
वो तेरे दिल की सदा है प्यारे
नज़र मैं बिजली अदा मैं शोले
जनाब ए आलि मैं सदके जावां
ज़रा पलट के इधर तो देखो
हाय ज़रा पलट के इधर तो देखो
ओ गुस्से वाली मैं सदके जावां

गुरूर तेरा मैं तोड़ दूँगा ये नाज़ तेरा नही सहूँगा
गुरूर तेरा मैं तोड़ दूँगा ये नाज़ तेरा नही सहूँगा
जो प्यार से तू ये जान माँगे
कसम खुदा की मे जान दूँगा
नज़र में बिजलीी अदा मैं शोले
जनाब ए आलि मैं सदके जावां
ज़रा पलट के इधर तो देखो
ज़रा पलट के इधर तो देखो
ओ गुस्से वालीी मैं सदके जावां

Curiosités sur la chanson Nazar Mein Bijli Ada Mein Shole de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Nazar Mein Bijli Ada Mein Shole” de Mohammed Rafi?
La chanson “Nazar Mein Bijli Ada Mein Shole” de Mohammed Rafi a été composée par Shankar-Jaikishan, Faruk Qaiser.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious