O Mere Khuda O Mere Khuda

KAISER FARUK, LALA ASSAR SATTAR

ओ मेरे खुदा, ओ मेरे खुदा
मेरा कोई नही है तेरे सिवा
ओ मेरे खुदा, ओ मेरे खुदा
मेरा कोई नही है तेरे सिवा
तू सुन ले सदा मेरी सुन ले सदा
ओ मेरे खुदा, ओ मेरे खुदा
मेरा कोई नही है तेरे सिवा

ये दर पे सवाली आया है
और दामन खाली लाया है
हम छोड़ के तुझको जाए कहा
इस दिल की मुरड़े पाए कहा
बदला है तेरा इंसान मगर
तेरी भी नही पहली सी नज़र
आहो मे असर पैदा कर दे
अबूध मेरे इतना कर दे
में बंदा तेरा तू मेरा खुदा
होगा ना कभी ये रिश्ता जुदा
ओ मेरे खुदा, ओ मेरे खुदा
मेरा कोई नही है तेरे सिवा

शैतान की उस दम हार हुई
जब नुह की कश्ती पार हुई
भूलेगा ना ibrahim कभी
जो आग वही गुलज़ार हुई
आयूद को बक्षा तूने सबर
इलियास पे थी एक तेरी नज़र
होतो पे तेरा जो नाम आया
मुश्किल मे सभी के कम आया
फरियाद हमारी सुन ले ज़रा
हुमको ना मिटा, हुमको ना मिटा
ओ मेरे खुदा, ओ मेरे खुदा
मेरा कोई नही है तेरे सिवा

आँखो का उजाला छीन लिया
जीने का सहारा छीन लिया
क्यू लूट ली तुने इसकी खुशी
क्या तेरे लिए थी कोई कमी
ये सह ना सकेगा तेरे सितम
मजबूर पे कर दे नज़रे करम
रहमत को तेरी अब जोश मे ला
मासूम को दाता आँखे दिला
आँखे दिला आँखे दिला
आँखे दिला

Curiosités sur la chanson O Mere Khuda O Mere Khuda de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “O Mere Khuda O Mere Khuda” de Mohammed Rafi?
La chanson “O Mere Khuda O Mere Khuda” de Mohammed Rafi a été composée par KAISER FARUK, LALA ASSAR SATTAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious