Oh Paisewalo
ओ पैसे वालो ओ पैसे वालो कैसा तुम्हारा
ये संसार है ओ पैसे वालो कैसा तुम्हारा
ये संसार है झूठे की जीत यहा सच्चे की हार है
झूठे की जीत यहा सच्चे की हार है
ओ पैसे वालो कैसा तुम्हारा
ये संसार है ओ पैसे वालो
बड़े बड़े बाज़ार सज़ाकर गली गली मे ढोल बाज़ाकर
सोना दिखला पीतल देते गिंनके पैसे पूरे लेते
दिल का सौदा जान का सौदा होता है ईमान का सौदा
खून पसीना बिक जाता है मौत और जीना बिक जाता है
पूछ रहा हू तुमसे बोलो कैसा ये व्यवहार है
ओ पैसे वालो कैसा तुम्हारा ये संसार है
ओ पैसे वालो
आँसू ले लो आहे ले लो हसरत ले लो चाहे ले लो
तांबे का एक टुकड़ा फेंको टूटे दिल की दूवाए ले लो
गोरे गोरे गाल है बिकते काले काले बाल है बिकते
बिके जवानी बिके बुढ़ापा सब बिकता है अगर हो पैसा
लूट चुके हो दुनिया सारी इस पर भी तकरार है
ओ पैसे वालो कैसा तुम्हारा ये संसार है
ओ पैसे वालो
सपनो की दुनिया को छोड़ो असलियत से मूह ना मोडो
कब तक झूठी शान रहेगी दो दिन तो ये जान रहेगी
ताज़ समय का बोल रहा है राज़ ये सारे खोल रहा है
जो निर्धन है जो बेघर है वो बिता बिता कटवर है
काठ की हंडिया जल्के रहेगी होता ये व्यापार है
ओ पैसे वालो कैसा तुम्हारा ये संसार है
ओ पैसे वालो कैसा तुम्हारा ये संसार है
ओ पैसे वालो