Pahli Bar Mile Hai Do Diwane

C. ARJUN, NAQSH LYALLPURI

पहली पहली बार मिले हैं
दो दीवाने

अच्छा जी

हो जाएगा प्यार किसी न
किसी बहाने

अच्छा जी

पहली पहली बार मिले
हैं दो दीवाने

अच्छा जी

हो जाएगा प्यार किसी न
किसी बहाने

अच्छा जी

हे हे हे हे हे हे
आँखों ने आँखों से
मिलकर खोले प्यारे राज़

मेरे दिल ने तेरे दिल की
समझी है आवाज़

तुम्ही सोचो तुम्ही समझो
आगे क्या होगा

अरे पहली पहली बार मिले
हैं दो दीवाने

अच्छा जी

हो जाएगा प्यार किसी ने
किसी बहाने

अच्छा जी

हे हे हे
बातों ही बातों में
तूने छेड़े दिल के तार

हँसते हँसते हम ये
कैसा कर बैठे इक़रार

छोडो जी पछताना कैसा
हुआ जो होना था

अरे पहली पहली बार मिले
हैं दो दीवाने अच्छा जी
हो जाएगा प्यार किसी न
किसी बहाने

अच्छा जी

हम्म हम्मम हमने तुमसे तुमने
हमसे कह दी दिल की बात

हाथ बढ़ाकर हाथ मिला लो
रहेंगे दोनों साथ

अपना क्या कर लेगी
दुनिया देखा जाएगा

अरे पहली पहली बार मिले
हैं दो दीवाने

अच्छा जी

हो जायेगा प्यार किसी न
किसी बहाने

अच्छा जी

पहली पहली बार मिले
हैं दो दीवाने

अच्छा जी

हो जाएगा प्यार किसी न
किसी बहाने

अच्छा जी

Curiosités sur la chanson Pahli Bar Mile Hai Do Diwane de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Pahli Bar Mile Hai Do Diwane” de Mohammed Rafi?
La chanson “Pahli Bar Mile Hai Do Diwane” de Mohammed Rafi a été composée par C. ARJUN, NAQSH LYALLPURI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious