Pyar Hai Ek Nishan Kadmon Ka

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

मिल जाती है संसार में संसार से मुक्ति
मिलती नहीं मर के भी मगर प्यार से मुक्ति

प्यार है इक निशान कदमो का
प्यार है इक निशान कदमो का
जो मुसाफ़िर के बाद रहता है
प्यार है इक निशान कदमो का
जो मुसाफ़िर के बाद रहता है
भूल जाते है लोग सब लेकिन
कुछ न कुछ फिर भी याद रहता है
प्यार है इक निशान कदमो का

रोक लेती है राह में यादे
जब भी राहो से हम गुजरते है
रोक लेती है राह में यादे
जब भी राहो से हम गुजरते है
खो गए कहा में जो
उनको आसुओ में तलाश करते है
दिल पे हलकी सी चोट लगती है
दर्द आँखों से फूट बहता है
प्यार है इक निशान कदमो का

कुछ भी तो कम नहीं हुआ देखो
जख्म है फूल है बहारे है
कुछ भी तो कम नहीं हुआ देखो
जख्म है फूल है बहारे है
तुम नहीं हो मगर तुम ही तुम हो
सब तुम्हारी ही याद गारे है
टूट जाने से टूट जाते है
दिल के रिश्ते ये कौन कहता है
प्यार है इक निशान कदमो का

Curiosités sur la chanson Pyar Hai Ek Nishan Kadmon Ka de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Pyar Hai Ek Nishan Kadmon Ka” de Mohammed Rafi?
La chanson “Pyar Hai Ek Nishan Kadmon Ka” de Mohammed Rafi a été composée par ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious