Pyar Kiya Nahin Jata

Chitragupta, Rajinder Krishnan

आह आ आ आ आ आ आ आ आ होय

प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
पहली पहली न का आधा मतलब है हा
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान

ये रात भी है कुछ आज गरम
मेरे दिलबर का भी मिजाज गरम
ये रात भी है कुछ आज गरम
मेरे दिलबर का भी मिजाज गरम
हाय क्या कहना है क्या कहना
हुस्न अगर है गरम तो
गरमा गरम है इश्क़ के अरमा
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
अरे पहली पहली न का आधा मतलब है हा
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान

हर दिल का कातिल है इश्क इश्क
फिर भी है मंजिल इश्क इश्क
हर दिल का कातिल है इश्क इश्क
फिर भी है मंजिल इश्क इश्क
हाय इश्क इश्क है इश्क इश्क
इश्क अगर न हो तो
दुनिआ की महफ़िल है वीरन
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
अरे पहली पहली न का आधा मतलब है हा
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान

दिल आता है बस एक बार
फिर क्यों न करले प्यार प्यार
दिल आता है बस एक बार
फिर क्यों न करले प्यार प्यार
बस एक बार हाय प्यार प्यार
अरे दाल के आँखे आँखों में
मुझे प्यार से कहदे बलमा
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जा
पहली पहली न का आधा मतलब है हा
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान

Curiosités sur la chanson Pyar Kiya Nahin Jata de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Pyar Kiya Nahin Jata” de Mohammed Rafi?
La chanson “Pyar Kiya Nahin Jata” de Mohammed Rafi a été composée par Chitragupta, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious