Shirdi Wale Sai Baba

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PYARELAL

आह आ आह आ
आह आ
ज़माने में कहाँ
टूटी हुई तस्वीर बनती है
तेरे दरबार में बिगड़ी हुई
तक़दीर बनती है
तारीफ़ तेरी निकली है दिल से
आई है लब पे बन के क़व्वाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
लब पे दुआएँ आँखों में आँसू
दिल में उम्मीदें पर झोली खाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
दर पे सवाली आया है
दर पे सवाली
औ बाबा
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
औऔऔ औऔऔ औऔऔ औऔ

ओ मेरे साईँ देवा तेरे सब नाम लेवा
ओ मेरे साईँ देवा तेरे सब नाम लेवा
जुदा इन्सान सारे सभी तुझको हैं प्यारे
सुने फ़रियाद सबकी तुझे है याद सबकी
बड़ा या कोई छोटा नहीं मायूस लौटा
अमीरों का सहारा ग़रीबों का गुज़ारा
तेरी रहमत का क़िस्सा बयाँ अकबर करे क्या
दो दिन की दुनिया दुनिया है गुलशन
सब फूल कांटे तू सबका माली
है शिरड़ी वाले हा साईँ बाबा हो
आया है तेरे दर पे सवाली

ख़ुदा की शान तुझमें दिखे भगवान तुझमें
ख़ुदा की शान तुझमें दिखे भगवान तुझमें
तुझे सब मानते हैं तेरा घर जानते हैं
चले आते हैं दौड़े जो ख़ुश क़िस्मत हैं थोड़े
यह हर राही की मंज़िल यह हर कश्ती का साहिल
जिसे सबने निकाला उसे तूने सम्भाला
जिसे सबने निकाला उसे तूने सम्भाला
तू बिछड़ों को मिलाए
बुझे दीपक जलाए
तू बिछड़ों को मिलाए बुझे दीपक जलाए
तू बिछड़ों को मिलाए बुझे दीपक जलाए
ये ग़म की रातें रातें ये काली
इनको बना दे ईद और दीवाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
लब पे दुआएँ आँखों में आँसू
दिल में उम्मीदें पर झोली खाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा(शिरड़ी वाले)
आया है तेरे दर पे सवाली(साईँ बाबा)
शिरड़ी वाले साईँ बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली(शिरड़ी वाले)
शिरड़ी वाले साईँ बाबा(साईँ बाबा)
आया है तेरे दर पे सवाली

Curiosités sur la chanson Shirdi Wale Sai Baba de Mohammed Rafi

Quand la chanson “Shirdi Wale Sai Baba” a-t-elle été lancée par Mohammed Rafi?
La chanson Shirdi Wale Sai Baba a été lancée en 2009, sur l’album “Amar Akbar Anthony”.
Qui a composé la chanson “Shirdi Wale Sai Baba” de Mohammed Rafi?
La chanson “Shirdi Wale Sai Baba” de Mohammed Rafi a été composée par ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PYARELAL.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious