Teri Palkon Mein Kajal [Short]

MAJROOH SULTANPURI, NAGRATH RAJESH ROSHAN

तेरी पलकों में
तेरी पलकों में
काजल ऐ हसीना हमसे बेहतर है
तेरी पलकों में
काजल ऐ हसीना हमसे बेहतर है
कहाँ किस्मत हमारी
जो तेरी इन काली आँखों में
बसे रहते हमेशा
इन् हसीं मतवाली आँखों में
यह काजल उफ़ यह काजल ऐ हसीना

तुमसे बेहतर है
सुनो जी तुमसे बेहतर है
यह पहले तोह चरागों में
जला मेरी मुहब्बत में
यह काजल फिर धुवा
बनाकर उड़ा मेरी मुहब्बत में
न क्यों पालको में रख लू
यह दीवाना तुमसे बेहतर है
न क्यों पालको में रख लू
यह दीवाना तुमसे बेहतर है

तेरा उडाता सा आँचल
ऐ हसीना हम से बेहतर है
तेरा उडाता सा आँचल
ऐ हसीना हम से बेहतर है
सताने को हमें यह
तेरी बांहे थामकर झूले
जहाँ से चाहे फिर
यह चाहे झुलाकर तेरा बदन छू ले
यह काजल उफ़ यह काजल ऐ हसीना

तुमसे बेहतर है
सुनो जी तुमसे बेहतर है
हर एक नाजुक से इसके
टार ने खाये हजारो बल
हजारो सुरते बदली तोह
रेशम से बने आँचल
इस एक बेजान की चाहत
का करीना तुमसे बेहतर है
इस एक बेजान की चाहत
का करीना तुमसे बेहतर है

हमें काजल बनाले
हम हैं जलने के लिए राजी
तुझे पाने को हर
सूरत बदलने के लिए राजी
जो यूँ है तोह तेरी
बांहों में जीना सबसे बेहतर है
जो यूँ है तोह तेरी
बांहों में जीना सबसे बेहतर है
यह सच है सबसे बेहतर है
सुनो जी सबसे बेहतर है
यह सच है सबसे बेहतर है

Curiosités sur la chanson Teri Palkon Mein Kajal [Short] de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Teri Palkon Mein Kajal [Short]” de Mohammed Rafi?
La chanson “Teri Palkon Mein Kajal [Short]” de Mohammed Rafi a été composée par MAJROOH SULTANPURI, NAGRATH RAJESH ROSHAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious