Teri Tasveer Bhi Tum Jaisi Hai

Jaidev, Nyaya Sharma

तेरी तस्वीर भी तुझ जैसी हसी है लेकिन
इस्पे कुर्बान मेरी जान
हाज़ी है लेकिन
ये मेरी ज़ख्मी उमँगो का
मदवा तो नही

हाल ए दिल इस बूते काफ़िर को सुनौउ कैसे
इसके रुक्सारो की सादगी को छेड़ू कुकर
इसके होतो पे तपस्सुम को जगौउ कैसे
तेरी तस्वीर भी तुझ जैसे हसी है लेकिन

यही तस्वीर तासुुर मे उतार जाने पर
चाँद की किरानो से
गोबद के निखार जाती है
दर्द पल्को से लिपट जाता है
आसू बन कर
मेरे अहसास की दुनिया ही बिखर जाती है
इसलिए तेरे तस्वूर से नही
खुद तुझे इल्तीज़ा करता हू
बस इतना बता दे मुझको
क्या मेरे दिल की तड़प का
तुझे अहसास भी है
क्या मेरे दिल की तड़प का
तुझे अहसास भी है
वरना फिर मेरी ही वहसात मे
सुला दे मुझको
तेरी तस्वीर भी तुझ जैसी हसी है लेकिन
इस्पे कुर्बान मेरी जान
हाज़ी है लेकिन
ये मेरी ज़ख्मी उमँगो का मदवा तो नही

Curiosités sur la chanson Teri Tasveer Bhi Tum Jaisi Hai de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Teri Tasveer Bhi Tum Jaisi Hai” de Mohammed Rafi?
La chanson “Teri Tasveer Bhi Tum Jaisi Hai” de Mohammed Rafi a été composée par Jaidev, Nyaya Sharma.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious