Tin Kanashtar Peet Peet Kar

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

आ आ आ आ आ आ आ
टीन-कनस्तर पीट-पीटकर, गला फाड़कर चिल्लाना
यार मेरे, मत बुरा मान, ये गाना है न बजाना है
टीन-कनस्तर
नाच के बदले कमर नचाना, उछलके सर्कस दिखलाना
भूल है तेरी, तू समझा है दुनिया पागलख़ाना है
टीन-कनस्तर पीट-पीटकर, गला फाड़कर चिल्लाना
यार मेरे, मत बुरा मान, ये गाना है न बजाना है
टीन-कनस्तर

उधर से लेकर इधर जमाकर, कब तक काम चलाओगे
किसका रहा ज़माना, एक दिन महफ़िल से उठ जाओगे
महफ़िल से उठ जाओगे आ आ आ आ
नक़ल का धँधा चल नहीं सकता, एक दिन तो पछताना है
यार मेरे, मत बुरा मान, ये गाना है न बजाना है
टीन-कनस्तर

भूल गया तू, तानसेन की तान यहींपर गूँजी थी
सुर के जादूगर बैजू की शान यहींपर गूँजी थी
मरके अमर है सहगल, उसका हर कोई दीवाना है
हर कोई दीवाना है
मरके अमर है सहगल, उसका हर कोई दीवाना है
यार मेरे, मत बुरा मान, ये गाना है न बजाना है
टीन-कनस्तर पीट-पीटकर, गला फाड़कर चिल्लाना
यार मेरे, मत बुरा मान, ये गाना है न बजाना है
टीन-कनस्तर

Curiosités sur la chanson Tin Kanashtar Peet Peet Kar de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Tin Kanashtar Peet Peet Kar” de Mohammed Rafi?
La chanson “Tin Kanashtar Peet Peet Kar” de Mohammed Rafi a été composée par SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious