Us Paar Is Deewar Ke Jo Rahte Hai

D N Madhok, Sajjad Hussain

उस पर इस दीवार के
जो रहते है
उस पर इस दीवार के
जो रहते है
कोई कह दे उनसे जाके
जो हम कहते है
उस पर इस दीवार के
जो रहते है
कोई कह दे उनसे जाके
जो हम कहते है

बर्बाद जवानी ना कीजे
दिल ले लीजे दिल दे डीजे
ये दिन और तन्हाई हाए
ये दिन और तन्हाई हाए
हाए रे ये कौन समझाए
नित रही ना रहे जवानी
हम सच कहते है
कोई कह दे उनसे जाके
जो हम कहते है
उस पर इस दीवार के
जो रहते है
कोई कह दे उनसे
जाके जो हम कहते है

आवाज़ जवानी देती हा
देखो अंगड़ाई लेती है
घुट के मार जाएँगे अर्मा
घुट के मार जाएँगे अर्मा
कहे की झिझक है आओ यहा
नित रही ना रहे जवानी
हम सच कहते है
कोई कह दे उनसे जाके
जो हम कहते है
उस पर इस दीवार के
जो रहते है
कोई कह दे उनसे जाके
जो हम कहते है

ये हुस्न दिया जिसने तुमको पुच्ेगा
वो एक दिन ये सुन लो
ये हुस्न दिया जिसने तुमको पुच्ेगा
वो एक दिन ये सुन लो
बंदे के मेरे क्यू ज़ुल्म किया,
बंदे के मेरे क्यू ज़ुल्म किया
एक झलक दिखा के मार दिया
लज़ा मे डूब मरोगे
हम सच कहते है
कोई कह दे उनसे जाके
जो हम कहते है
उस पर इस दीवार के
जो रहते है
कोई कह दे उनसे जाके
जो हम कहते है

Curiosités sur la chanson Us Paar Is Deewar Ke Jo Rahte Hai de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Us Paar Is Deewar Ke Jo Rahte Hai” de Mohammed Rafi?
La chanson “Us Paar Is Deewar Ke Jo Rahte Hai” de Mohammed Rafi a été composée par D N Madhok, Sajjad Hussain.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious