Ye Kuche Ye Nilaam Ghar Dilkashi Ke

Sahir Ludhianvi

ये कुचे, ये हा आ, घर दिलकाशी के
ये कुचे, ये नीलम घर दिलकाशी के
ये लुतेते हुए कारवा जिंदगी के
कहा है, कहा है मुहाफिज खुदी के
जिने नाज है हिंद पर वो कहा है
कहा है, कहा है, कहा है

ये परपेच गलिया, ये बदनाम बाजार
ये गुमनाम राही, ये सिक्कों की झंकार
ये इस्मत के सौदे, ये सौदे पे टक्कर
जिने नाज है हिंद पर वो कहा है
कहा है, कहा है, कहा है
ये सदियो से बेखौफ सहामी सी गलिया
ये मसाला हुई अधखिली जरद कालिया
ये बिकती हुई खोखली रंगरालिया
जिने नाज है हिंद पर वो कहा है
कहा है, कहा है, कहा है

वो उजले दरिचो में पायल की छान छन
थकी हरी सांसो पे टेबल की धन धन
वो उजले दरिचो में पायल की छान छन
थकी हरी सांसो पे टेबल की धन धन
ये बरूह कमरो में खासी की थान
जिने नाज है हिंद पर वो कहा है
कहा है, कहा है, कहा है

ये फुलो के गजरे, ये पिको के छीटे
तु बेबाक नाजरे, तु गुस्ताख फिकरे
ये ढालके बदन और ये बीमार चेहरे
जिने नाज है हिंद पर वो कहा है
कहा है, कहा है, कहा है

यहां पीर भी आ चुके है, जावा भी
तन-ओ-मंद बेटे भी, अब्बा मिया भी
ये बीवी भी है, ये बीवी भी है
और बहन भी, और मां भी
जिने नाज है हिंद पर वो कहा है
कहा है, कहा है, कहा है

मदद चाहता है ये हवा की बेटी
यशोदा की हम_जिन्स राधा की बेटी
मदद चाहता है ये हवा की बेटी
यशोदा की हम_जिन्स राधा की बेटी
पयंबर की उम्मत जुलेखा की बेटी
जिने नाज है हिंद पर वो कहा है
कहा है, कहा है, कहा है
जरा मुल्क के रहबरो को बुलाओ
ये कुचे ये गलिया ये मंज़र दिखाओ
जिन्हे नाज है हिंद पर उनको लाओ
जिने नाज है हिंद पर वो कहा है
कहा है, कहा है, कहा है

Curiosités sur la chanson Ye Kuche Ye Nilaam Ghar Dilkashi Ke de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Ye Kuche Ye Nilaam Ghar Dilkashi Ke” de Mohammed Rafi?
La chanson “Ye Kuche Ye Nilaam Ghar Dilkashi Ke” de Mohammed Rafi a été composée par Sahir Ludhianvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious