Ye Raat Hai Pyasi Pyasi

ANANDJI V SHAH, KAIFI AZMI, KALYANJI VIRJI SHAH

ये रात है प्यासी प्यासी
ये रात है प्यासी प्यासी
प्यासी न गुज़र जाये
तुम बाहों में आ जाओ
तुम बाहों में आ जाओ
या वक़्त ठहर जाये
ये रात है प्यासी प्यासी

नयी आग दिल को जलने लगी है
मचलना सीखने लगी है
जावा प्यार काबू में कैसे रहेगा
के अंगडाई आने लगी है
ये पलकें उठाओ ये नज़ारे मिलाओ
मस्ती बिखर जाये
ये रात है प्यासी प्यासी
ये रात है प्यासी प्यासी

कई रंग देखे तुम्हारे लबों में
कहो तो कोई हम चुरा ले
ज़रा शोक कर ले ये सादा सा जीवन
जवानी को रंगीन बना ले
ये आँखे न फेरो ये ज़ुल्फ़े
बिखेरो दुनिया संवर जाये
ये रात है प्यासी प्यासी
ये रात है प्यासी प्यासी
प्यासी न गुज़र जाये
तुम बाहों में आ जाओ
तुम बाहों में आ जाओ
या वक़्त ठहर जाये
ये रात है प्यासी प्यासी

Curiosités sur la chanson Ye Raat Hai Pyasi Pyasi de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Ye Raat Hai Pyasi Pyasi” de Mohammed Rafi?
La chanson “Ye Raat Hai Pyasi Pyasi” de Mohammed Rafi a été composée par ANANDJI V SHAH, KAIFI AZMI, KALYANJI VIRJI SHAH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious