Yeh Hasrat Thi Ke

CHITALKAR RAMCHANDRA, PARWAIZ SHAMSI

यह हसरत थी के इस दुनिया में बस दो काम कर जाते
यह हसरत थी के इस दुनिया में बस दो काम कर जाते
तुम्हारी याद में जीते, तुम्हारे ग़म में मर जाते
यह हसरत थी के इस दुनिया में बस दो काम कर जाते

यह दुनिया डूबती तूफ़ान आता इस क़यामत का हा आ आ
यह दुनिया डूबती तूफ़ान आता इस क़यामत का
अगर दम भर को आँखों में मेरी आँसू ठहर जाते
यह हसरत थी के इस दुनिया में बस दो काम कर जाते

तुम्हारी याद आ-आकर मेरे नश्तर चुभोती है
तुम्हारी याद आ-आकर मेरे नश्तर चुभोती है
मेरे नश्तर चुभोती है
मगर न दिल के सारे ज़ख़्म इतने दिन में भर जाते
मगर न दिल के सारे ज़ख़्म इतने दिन में भर जाते
यह हसरत थी के इस दुनिया में बस दो काम कर जाते

कहाँ तक दुख उठाएं
कहाँ तक दुख उठाएं तेरी फ़ुर्क़त और जुदाई के
तेरी फ़ुर्क़त और जुदाई के
अगर मरना ही था एक दिन, न क्यूँ फिर आज मर जाते
अगर मरना ही था एक दिन, न क्यूँ फिर आज मर जाते
यह हसरत थी के इस दुनिया में बस दो काम कर जाते

Curiosités sur la chanson Yeh Hasrat Thi Ke de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Yeh Hasrat Thi Ke” de Mohammed Rafi?
La chanson “Yeh Hasrat Thi Ke” de Mohammed Rafi a été composée par CHITALKAR RAMCHANDRA, PARWAIZ SHAMSI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious