Yeh Surkh Joda Yeh Badan

Gauhar Kanpuri, Sapan Jagmohan

ये सुर्ख जोड़ा ये बदन और ये तुम्हारा बाँकपन
ये सुर्ख जोड़ा ये बदन और ये तुम्हारा बाँकपन
तुम आसमानी हूर हो तुम आसमानी हूर हो
या हो फरिश्ते की दुल्हन
ये सुर्ख जोड़ा ये बदन और ये तुम्हारा बाँकपन
ये सुर्ख जोड़ा ये बदन

ये शोखिया और ये अदा सांसो मे सरगम की सदा
होगे हसी लाखो मगर
तुमसा नही हैं वाह खुदा
तुमसा नही हैं वाह खुदा
आँखो मे दो तारे सजे
जुल्फे घटा चेहरा चमन
ये सुर्ख जोड़ा ये बदन और ये तुम्हारा बाँकपन
ये सुर्ख जोड़ा ये बदन

देखा दिल मे ख्वाब जो उस ख्वाब की ताबीर हो
तो तुम ही मेरी ज़िंदगी तुम ही मेरी तकदीर हो
तुम ही मेरी तकदीर हो
तुम बिन जला देगी मुझे ये मेरे सिने की जलन
ये सुर्ख जोड़ा ये बदन और ये तुम्हारा बाँकपन
तुम आसमानी हूर हो तुम आसमानी हूर हो
या हो फरिश्ते की दुल्हन
ये सुर्ख जोड़ा ये बदन और ये तुम्हारा बाँकपन
ये सुर्ख जोड़ा ये बदन

Curiosités sur la chanson Yeh Surkh Joda Yeh Badan de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Yeh Surkh Joda Yeh Badan” de Mohammed Rafi?
La chanson “Yeh Surkh Joda Yeh Badan” de Mohammed Rafi a été composée par Gauhar Kanpuri, Sapan Jagmohan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious