Yeh Zindagi Kitni Haseen Hai

Ravi, Rajinder Krishnan

पहले आँख लड़ाइए, फिर आगे बढ़ जाइए
बढ़कर हाथ मिलाइए, अपना नाम बताइए
पहलु मे जाम जाइए, फिर भी वो ना
प्यार करे तो पीछे ही पड़ जाइए
मोहब्त रंग लाएगी, हसीना मान जाएगी
मोहब्त रंग लाएगी, हसीना मान जाएगी
किसी से प्यार करके देखिए
ये ज़िंदगी कितनी हसीन है
मोहब्त रंग लाएगी, हसीना मान जाएगी
किसी से प्यार करके देखिए
ये ज़िंदगी कितनी हसीन है

बस पहली ही पहचान मे ले जाओ रातुरान मे
फरमैइस कर दो डॅन्स की, ये सीधी है रोमॅन्स की
फिर हेल दिल कह दीजिए, कुछ शरम ना इसमे कीजिए
अगर वो रूठ जाएगी तो क्या वो शोर मचयएगी
अगर वो रूठ जाएगी तो क्या वो शोर मचयएगी
नो नो, हसीना मान जाएगी, हसीना मान जाएगी
किसी से प्यार करके देखिए
ये ज़िंदगी कितनी हसीन है

डर लगता हो तो फोन पर कह दो
नही सोया रत भर, देख गर्मी से या
शरम से बस कहते जाओ भरम से
दीवाना हू मार जौगा, बदनाम तुम्हे कर जौगा
अगर वो खोफ़ खाएगी, तो सीधी चल के आएगी
अगर वो खोफ़ खाएगी, तो सीधी चल के आएगी
एस एस एस हसीना मान जाएगी, हसीना मान जाएगी
किसी से प्यार करके देखिए
ये ज़िंदगी कितनी हसीन है

दिल डटी है तो मरेगी, एक रोज महोबट करेगी
अब डरती है रुसवाई से, फिर भागे गी तन्हाई से
पकड़ेगी पाला इश्क़ का, जालिम है हाला इश्क़ का
जो इस महफ़िल मे आएगी, तो क्या वो बच के जाएगी
जो इस महफ़िल मे आएगी, तो क्या वो बच के जाएगी
नो नो, हसीना मान जाएगी, हसीना मान जाएगी
किसी से प्यार करके देखिए
ये ज़िंदगी कितनी हसीन है
मोहब्त रंग लाएगी, हसीना मान जाएगी
मोहब्त रंग लाएगी, हसीना मान जाएगी
मोहब्त रंग लाएगी, हसीना मान जाएगी

Curiosités sur la chanson Yeh Zindagi Kitni Haseen Hai de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Yeh Zindagi Kitni Haseen Hai” de Mohammed Rafi?
La chanson “Yeh Zindagi Kitni Haseen Hai” de Mohammed Rafi a été composée par Ravi, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious