Zamana Hanse Bhool Aesi Na Karna

Ravi, S H Bihari

ज़माना हसे भूल ऐसी न करना
ये है बुदजिली तेरा बेमौत मरना
ये मत भूल तू बाप है और पति भी

तेरे साथ मासूम दो ज़िन्दगी भी
तेरे बाद दुनिया में क्या उनका होगा
तेरे बाद दुनिया में क्या उनका होगा
कहा उनको जग में सहारा मिलेगा
सहारा मिलेगा
कहा उनको जग में सहारा मिलेगा
कहा उनको जग में सहारा मिलेगा
कहा उनको जग में सहारा मिलेगा

इन्ही के लिए मुस्कुरा के जिए जा
बुराई के बदले दुआए दिए जा
भला करने वाले

चले अँधिया ग़म के तूफान आये
चले अँधिया ग़म के तूफ़ान आये
तेरे ये कदम डगमगाने न पाये
तेरे ये कदम डगमगाने न पाये
घुटे दम तो क्या साँस फिर भी लिए जा
बुराई के बदले दुआए दिए जा
भला करने वाले भलाई किये जा
बुराई के बदले दुआए दिए जा

Curiosités sur la chanson Zamana Hanse Bhool Aesi Na Karna de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Zamana Hanse Bhool Aesi Na Karna” de Mohammed Rafi?
La chanson “Zamana Hanse Bhool Aesi Na Karna” de Mohammed Rafi a été composée par Ravi, S H Bihari.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious