Zindagi Ke Safar Mein

RAVI, MOHAMMED RAFI

ज़िन्दगी के सफ़र में अकेले नहीं
मिल गए तुम तो दिल को सहारा मिला
आ गई इक नए रास्ते पर क़दम
जब तुम्हारी नज़र का इशारा मिला
ज़िन्दगी के सफ़र में अकेले नहीं

ज़िन्दगी को तमन्ना थी हमराज़ की
पाज़ इ दिल की ज़रूरत थी आवाज़ की
ज़िन्दगी को तमन्ना थी हमराज़ की
पाज़ इ दिल की ज़रूरत थी आवाज़ की
तुमने जब मुस्कुराकर पुकारा हमें
ज़िन्दगी को ख़ुशी का नज़ारा मिला
ज़िन्दगी के सफ़र में अकेले नहीं
मिल गए तुम तो दिल को सहारा मिलआ
ज़िन्दगी के सफ़र में अकेले थे हम

अब ज़माने का दर है न दुनिया का गम
अपनी तक़दीर पर नाज़ करते है हम
अब ज़माने का दर है न दुनिया का गम
अपनी तक़दीर पर नाज़ करते है हम
आज आँखों को जलवे तुम्हारे मिले
आज हाथो को दामन तुम्हारा मिला
ज़िन्दगी के सफ़र में अकेले थे हम
मिल गए तुम तो दिल को सहारा मिला
आ गई इक नए रास्ते पर क़दम
जब तुम्हारी नज़र का इशारा मिला
ज़िन्दगी के सफ़र में अकेले नहीं

Curiosités sur la chanson Zindagi Ke Safar Mein de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Zindagi Ke Safar Mein” de Mohammed Rafi?
La chanson “Zindagi Ke Safar Mein” de Mohammed Rafi a été composée par RAVI, MOHAMMED RAFI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious