Heeriye
हम्म तेरे बदन पे लिख दूँ छुपा के
अपनी कोई नयी दास्तान
साया भी तेरा रख लूँ चुरा के
ढूँढे हूमें फिर ये जहाँ
हाँ छोड़ा सब माँगा तुझे ऊ ऊ ऊ ऊऊ
हाँ छोड़ा सब माँगा तुझे
मैं अब रहा ना मेरा
हीरिए हीरिए
मैं रांझणा तेरा
हीरिए हीरिए
मैं रांझणा तेरा
हाँ हीरिए हीरिए
मैं रांझणा तेरा
हीरिए हीरिए
मैं रांझणा तेरा
ख्वाबों में तेरे खुद को बसा लूँ
इतना करू मैं तुझको प्यार
तेरी कहानी अपनी बना लूँ
कह दे जो तू बॅस एक बार
हाँ भुला सब पाया तुझे ऊ ऊ ऊ ऊ
हाँ भुला सब पाया तुझे
तू है जुनून मेरा
हीरिए हीरिए
मैं रांझणा तेरा
हीरिए हीरिए
मैं रांझणा तेरा
हां हीरिए हीरिए
मैं रांझणा तेरा
हीरिए हीरिए
मैं रांझणा तेरा