Slow Motion

Manish Chaudhary

कितने साज़ दुनिया के
बंजर हैं अब यह ख़ास
आँखों में बिठा के
भूल चला मैं अपने राज़
सुन के भी न सुनियो
बेपरवाह दिल की फ़रियाद
मैं डूबा तेरे नूर में
Slow motion में
रंगों से राग में
Slow motion में
सुरों से साज़ में
Slow motion में

अप्सरा है कोई जान ए जान
क्या ख़ुशी है
क्यूँ पहचानू न
हो दूर लोक से आई है
साथ तरंगें लायी है
सतरंगी सपने मैं बन गया
मैं डूबा तेरे नूर में
Slow motion में
रंगों से राग में
Slow motion में
सुरों से साज़ में
Slow motion में

क्या कहूँ रूमानी है समां
कैसी ये मदहोशी जानू ना
हो रूह की परछाई है
मौज भी भर आई है
सजदे में तेरे ही झुका
मैं डूबा तेरे नूर में
Slow motion में
रनों से राग में
Slow motion में
Slow motion में

tube light सी दुनिया
समझे क्या मेरे जज़्बात
देख सन्ग सजनी को
उड़े कबूतर दिल ओ दिमाग
सुन के भी न सुनियो
रंगरेज़ दिल की फ़रियाद
मैं डूबा तेरे नूर में
Slow motion में
रंगों से राग में
Slow motion में
सुरों से साज़ में
Slow motion में
रंगों से राग में
Slow motion में
सुरों से साज़ में
Slow motion में

Curiosités sur la chanson Slow Motion de Mohit Chauhan

Qui a composé la chanson “Slow Motion” de Mohit Chauhan?
La chanson “Slow Motion” de Mohit Chauhan a été composée par Manish Chaudhary.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohit Chauhan

Autres artistes de World music