Tu Hi Junoon

PRITAAM CHAKRABORTY, KAUSAR MUNIR

तू छरहरी धूप है
तू करारी शाम
दिल कहे बर्बाद होजा लेके तेरा नाम

तू छरहरी धूप है
तू करारी शाम
दिल कहे बर्बाद होजा लेके तेरा नाम
तू जले तो दिन चढ़े
तू बुझे तो रात
दिल करे कुर्बान करूँ
तुझपे अपनी जान
तू ही जुनून, तू ही क़रार (तू ही जुनून)
तू ही जुनून, तू ही क़रार
हे हे हे हे हे हे
हो हो हो हो हो हो
तारे सारे के सारे
थुंगने लगे हैं अब मुझे तू ही जुनून
दिन में सपने दिखाने
लगने लगे हैं अब मुझे तू ही जुनून
तू बंधी ज़ंजीर है
तू कसकती हीर
दिल करे तेरे लिए
रख दूँ दिल को चीर
तू थिरकता तीर है
दो धारी तलवार
दिल करे हँसते हुए
ले लूँ तेरे वार
तू ही जुनून, तू ही क़रार (तू ही जुनून)
तू ही जुनून, तू ही क़रार (तू ही जुनून)

आसमान सियाह घुलने लगा सा है (लगा सा है)
बादलों का दिल खुलने लगा सा है (लगा सा है)
तू मिला खिला दिन, रात ढल गयी
दाग चाँद ला घुलने लगा सा है
लिख दिया दिल कि कलम
से तुम्हारा नाम
बाँध के तावीज़ मैं
पहनूं सुबह-ओ-शाम
तू जले तो दिन चढ़े हो हो
तू बुझे तो रात हो हो
दिल करे कुर्बान करूँ
तुझपे अपनी जान
तू ही जुनून, तू ही क़रार (तू ही जुनून)
तू ही जुनून, तू ही क़रार
तू ही जुनून, तू ही क़रार (तू ही जुनून, तू ही क़रार)
तू ही जुनून, तू ही क़रार (तू ही जुनून, तू ही क़रार)
तू ही जुनून, तू ही क़रार (तू ही जुनून, तू ही क़रार)
तू ही जुनून, तू ही क़रार (तू ही जुनून, तू ही क़रार)

Curiosités sur la chanson Tu Hi Junoon de Mohit Chauhan

Qui a composé la chanson “Tu Hi Junoon” de Mohit Chauhan?
La chanson “Tu Hi Junoon” de Mohit Chauhan a été composée par PRITAAM CHAKRABORTY, KAUSAR MUNIR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohit Chauhan

Autres artistes de World music