Ae Dil Pyar Ki Manzil

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

ऐ दिल, प्यार की मंज़िल अब है मुक़ाबिल, देख तो ले
आँचल ढल गया सर से, चाँद को अपने देख तो ले
ऐ दिल, प्यार की मंज़िल

आज के जैसी रात ना होगी, ये हलचल ये बात ना होगी
देखनेवाले देखता जा तू, रोज़ तो ये बारात ना होगी
ऐ दिल, प्यार की मंज़िल अब है मुक़ाबिल, देख तो ले
ऐ दिल, प्यार की मंज़िल

तब एक सपना देख रहा था, अब एक सपना देख रहा हूँ
क्या है नज़ारा, क्या बतलाऊँ, देख लो क्या-क्या देख रहा हूँ
ऐ दिल, प्यार की मंज़िल अब है मुक़ाबिल, देख तो ले
ऐ दिल, प्यार की मंज़िल

सामने मेरे वो जो वहाँ हैं, जिनकी नज़र मेरे दोनों जहाँ हैं
काश कोई ये पूछ ले उनसे, कल वो कहाँ थे, आज कहाँ हैं
ऐ दिल, प्यार की मंज़िल अब है मुक़ाबिल, देख तो ले
आँचल ढल गया सर से, चाँद को अपने देख तो ले
ऐ दिल, प्यार की मंज़िल

Curiosités sur la chanson Ae Dil Pyar Ki Manzil de Mukesh

Qui a composé la chanson “Ae Dil Pyar Ki Manzil” de Mukesh?
La chanson “Ae Dil Pyar Ki Manzil” de Mukesh a été composée par SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score