Bhool Gaye Kyon Deke Sahara

Naushad, Shakeel Badayuni

भूल गये क्यों देके सहारा लूटने वाले चैन हमारा हो हो
भूल गये क्यों देके सहारा लूटने वाले चैन हमारा

आओ के दिल मजबूर है ग़म से
रूठ गई तक़दीर भी हमसे
डूब गया क़िस्मत का सितारा
भूल गये क्यों देके सहारा

टूट गया दिल दर्द का मारा
हाय ये किसने मुझको पुकारा हो हो
टूट गया दिल दर्द का मारा
हाय ये किसने मुझको पुकारा

आज हुआ क्या दिल को ना जाने
बैठे बिठाये दिल की सदा ने
ठेस लगाकर ग़म को उभारा
हाय ये किसने मुझको पुकारा

चारों तरफ़ तूफ़ान है भारी
दिल को लगी है आस तुम्हारी
नाव भँवर में दूर किनारा
भूल गये क्यों देके सहारा

आके सताये दर्द-ए-जिगर ने
कोई बताअये किस की नज़र ने
छीन लिया दिल करके इशारा
हाय ये किसने मुझको पुकारा

Curiosités sur la chanson Bhool Gaye Kyon Deke Sahara de Mukesh

Qui a composé la chanson “Bhool Gaye Kyon Deke Sahara” de Mukesh?
La chanson “Bhool Gaye Kyon Deke Sahara” de Mukesh a été composée par Naushad, Shakeel Badayuni.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score