Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai

Shahryar

दिल से तुझको बेदिली है
मुझको है दिल का गुरूर
तू ये माने के न माने
लोग मानेंगे ज़ुरूर

ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये
तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है

दिल को तेरी ही तमन्ना
दिल को है तुझसे ही प्यार
दिल को तेरी ही तमन्ना
दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आए न आए
हम करेंगे इंतज़ार
ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये
तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है

ऐसे वीराने में इक दिन
घुट के मर जाएंगे हम
ऐसे वीराने में इक दिन
घुट के मर जाएंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो
फिर नहीं आएंगे हम
ये मेरा दीवानापन है
या मोहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये
तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है
ये मेरा दीवानापन है

Curiosités sur la chanson Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai de Mukesh

Quand la chanson “Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai” a-t-elle été lancée par Mukesh?
La chanson Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai a été lancée en 2020, sur l’album “Bollywood Legendary Singers, Mukesh, Vol. 1”.
Qui a composé la chanson “Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai” de Mukesh?
La chanson “Dil Se Tujhko Be Dili Hai, Ye Mera Diwanapan Hai” de Mukesh a été composée par Shahryar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score