Do Qadam Tum Bhi Chalo

ANANDJI KALYANJI, Kafeel Aazar, ANANDJI V SHAH, KAFEEL AAZAR, KALYANJI VIRJI SHAH

दो कदम तुम भी चलो
दो कदम हम भी चले

दो कदम तुम भी चलो
दो कदम हम भी चले

दो कदम तुम भी चलो
दो कदम हम भी चले

मंजिले
प्यार की

मंजिले फिर प्यार की (मंजिले फिर प्यार की)
आएंगी चलते चलते (आएंगी चलते चलते)
दो कदम तुम भी चलो (दो कदम तुम भी चलो)
दो कदम हम भी चले (दो कदम हम भी चले)

कल तक तोह अनजान थी
हमसे राहे प्यार की
हमसे राहे प्यार की

लेकिन अपनी हो गए
अब्ब तोह बांहे प्यार की
अब तोह बांहे प्यार की

अब हमें
यह जहाँ

अब हमें तो यह जहाँ
देखेगा जलते जलते

दो कदम तुम भी चलो (दो कदम तुम भी चलो)
दो कदम हम भी चले (दो कदम हम भी चले)
दो कदम तुम भी चलो (दो कदम तुम भी चलो)
दो कदम हम भी चले (दो कदम हम भी चले)

मेरी जो भी सोच थी
उसका ही तुम रूप हो
उसका ही तुम रूप हो

मैं हु नदिया तुम घटा
मैं छाया तुम धुप हो
मैं छाया तुम धुप हो

प्यार यह
हो जवान

प्यार अब यह
हो जवान
आँखों में पलते पलते

दो कदम तुम भी चलो (दो कदम तुम भी चलो)
दो कदम हम भी चले (दो कदम हम भी चले)
दो कदम तुम भी चलो (दो कदम तुम भी चलो)
दो कदम हम भी चले (दो कदम हम भी चले)

ऐसी ही इक शाम थी
देखा था जब आपको
देखा था जब आपको

तुम इस ढलती शाम
को रोको तोह कुछ बात हो
रोको तोह कुछ बात हो

जान से जायेंगे
जान से हम जायेंगे
शाम के ढलते ढलते

दो कदम तुम भी चलो (दो कदम तुम भी चलो)
दो कदम हम भी चले (दो कदम हम भी चले)
मंजिले प्यार की (मंजिले प्यार की)
मंजिले फिर प्यार की (मंजिले फिर प्यार की)
आएंगी चलते चलते (आएंगी चलते चलते)
दो कदम तुम भी चलो (दो कदम तुम भी चलो)
दो कदम हम भी चले (दो कदम हम भी चले)

ल ल ला ल ला ला ल ल ला ल ला ला

Curiosités sur la chanson Do Qadam Tum Bhi Chalo de Mukesh

Qui a composé la chanson “Do Qadam Tum Bhi Chalo” de Mukesh?
La chanson “Do Qadam Tum Bhi Chalo” de Mukesh a été composée par ANANDJI KALYANJI, Kafeel Aazar, ANANDJI V SHAH, KAFEEL AAZAR, KALYANJI VIRJI SHAH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score