Dupatte Ki Girah Men Bandh Lijiye [Short]

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

दुपते की गिरह मे बाँध लीजिए
दुपते की गिरह मे बाँध लीजिए
मेरा दिल है कभी काम आएगा
मेरा दिल है कभी काम आएगा
दुपते की गिरह मे बाँध लीजिए
मेरा दिल है कभी काम आएगा
मेरा दिल है कभी काम आएगा

ये माना तुम हसीन हो नजमी हो
मेरे दिल मे तुम ही परदनशी हो
कहा ले जाओगी तुम ऐसी सूरत
कभी तो होगी साथी की ज़रूरत
मेरा दिल है इसे साथी बना लो
इसे अपनी निगाह मे छुपा लो
दुपते की गिरह मे बाँध लीजिए
मेरा दिल है कभी काम आएगा
मेरा दिल है कभी काम आएगा
दुपते की गिरह मे बाँध लीजिए
मेरा दिल है कभी काम आएगा
मेरा दिल है कभी काम आएगा

मेरे दिल से ना अब दामन बचाओ
तुम्हे मेरी कसम है तुम पास आओ
मेरा दिल प्यार मे डूबा हुवा है
तुम्हारी याद मे खोया हुवा है
मेरा दिल आपसे बढ़कर हसीन है
हसीनो की तरह कातिल नही है
दुपते की गिरह मे बाँध लीजिए
मेरा दिल है कभी कम आएगा
मेरा दिल है कभी कम आएगा
दुपते की गिरह मे बाँध लीजिए
मेरा दिल है कभी कम आएगा
मेरा दिल है कभी कम आएगा

जवानी तक है ये सारे झमेले
ना होंगे आशिकी के फिर ये मेले
करेगी ये उमर जब बेवफ़ाई
चुरा लेगी नज़र सारी खुदाई
मेरा दिल ही तुम्हे देगा सहारा
बनेगा तूफान मे किनारा
दुपते की गिरह मे बाँध लीजिए
मेरा दिल है कभी काम आएगा
मेरा दिल है कभी काम आएगा
दुपते की गिरह मे बाँध लीजिए
मेरा दिल है कभी काम आएगा
मेरा दिल है कभी काम आएगा

Curiosités sur la chanson Dupatte Ki Girah Men Bandh Lijiye [Short] de Mukesh

Qui a composé la chanson “Dupatte Ki Girah Men Bandh Lijiye [Short]” de Mukesh?
La chanson “Dupatte Ki Girah Men Bandh Lijiye [Short]” de Mukesh a été composée par Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score