Gore Gore Chand Se

ARZOO LAKHNAVI, LAXMIKANT PYARELAL

गोरे गोरे चाँद से मुख पर
काली काली आँखें हैं
गोर गोर चाँद से मुख पर
काली काली आँखें हैं
देख के जिन्को
नींद उड़ जाए वो मतवाली
आँखें हैं गोरे गोरे

मुंह से पल्ला क्या सरकना
मुंह से पल्ला क्या सरकना
इस बादल में बिजली है
दूर ही रहना दूर ही रहना
दूर ही रहना
इनसे क़यामत ढहाने वाली
आँखें हैं गोरे गोरे
चाँद से मुख पर
काली काली आँखें हैं
गोरे गोरे

बे जिनके अंधेर है सब कुछ
बे जिनके अंधेर है सब कुछ
ऐसी बात है इनमें क्या
आँखें आँखें
आँखें आँखें
आँखें आँखें
सब हैं बराबर कौन
निराली आँखें हैं
गोरे गोरे चाँद से मुख पर
काली काली आँखें हैं
गोरे गोरे

बे देखे आराम नहीं है
बे देखे आराम नहीं है
देखो तो दिल का चैन गया
देखने वाले देखने वाले
देखने वाले
यूँ कहते हैं
भोली भाली आँखें हैं
देखके जिनको नींद उड़ जाये
वह मतवाली आँखें
गोरे गोरे चाँद से मुख पर
काली काली आँखें हैं
गोरे गोरे

Curiosités sur la chanson Gore Gore Chand Se de Mukesh

Qui a composé la chanson “Gore Gore Chand Se” de Mukesh?
La chanson “Gore Gore Chand Se” de Mukesh a été composée par ARZOO LAKHNAVI, LAXMIKANT PYARELAL.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score