Hum Aaj Kahin Dil Kho Baithe [Jhankar Beats]

MAJROOH, NAUSHAD, Majrooh Sultanpuri

हम आज कहीं दिल खो बैठे
हम आज कहीं
हम आज कहीं दिल खो बैठे
हम आज कहीं
यूँ समझो किसी के हो बैठे
यूँ समझो किसी के हो बैठे
हम आज कहीं

हरदम जो कोई पास आने लगा
हरदम जो कोई
भेद उल्फ़त के समझने लगा
भेद उल्फत के
नज़रों से नज़र का टकराना
नज़रों से नज़र का टकराना
था दिल के लिए इक अफ़साना
था दिल के लिए इक अफ़साना
हम हाथो से दिल को खो बैठे
यूँ समझो किसी के हो बैठे
हम आज कहीं

आँखों में समाया कोई मगर
कौन आया किसी को क्या ये खबर
आँखों में समाया कोई मगर
कौन आया किसी को क्या ये खबर
पूछो तो यही है उसका पता
हो पूछो तो यही है उसका पता
चचल नैना और शोख ऐडा
चचल नैना और शोख ऐडा
हम दिल की नैया डुबो बैठे
यूँ समझो किसी के हो बैठे
हम आज कहीं दिल खो बैठे
हम आज कहीं

Curiosités sur la chanson Hum Aaj Kahin Dil Kho Baithe [Jhankar Beats] de Mukesh

Qui a composé la chanson “Hum Aaj Kahin Dil Kho Baithe [Jhankar Beats]” de Mukesh?
La chanson “Hum Aaj Kahin Dil Kho Baithe [Jhankar Beats]” de Mukesh a été composée par MAJROOH, NAUSHAD, Majrooh Sultanpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score