Kabhi Kisi Ki Khushian Koi Loote Na

DATTARAM, PRADEEP

कभी किसी की खुशियाँ कोई लूटे ना
कभी किसी की ख़ुशियाँ कोई लूटे ना
बनते-बनते महल किसी का टूटे ना
कभी किसी की ख़ुशियाँ कोई लूटे ना
बनते-बनते महल किसी का टूटे ना
कभी किसी की ख़ुशियाँ कोई लूटे ना

भंवर से बच के एक भटकती नाव लगी थी किनारे
भंवर से बच के एक भटकती नाव लगी थी किनारे
किसे ख़बर थी फिर पहुँचेगी इन आँसुओं के द्वारे
हाय इस तरह भाग किसी से रूठे ना
बनते-बनते महल किसी का टूटे ना
कभी किसी की ख़ुशियाँ कोई लूटे ना

अभी अभी दो फूलों वाली झूम रही थी डाली
अभी अभी दो फूलों वाली झूम रही थी डाली
घिरी अचानक काली बदली बिजली गिराने वाली
होते-होते साथ किसी का छूटे ना
बनते-बनते महल किसी का टूटे ना
कभी किसी की ख़ुशियाँ कोई लूटे ना
बनते-बनते महल किसी का टूटे ना
कभी किसी की ख़ुशियाँ कोई लूटे ना

Curiosités sur la chanson Kabhi Kisi Ki Khushian Koi Loote Na de Mukesh

Qui a composé la chanson “Kabhi Kisi Ki Khushian Koi Loote Na” de Mukesh?
La chanson “Kabhi Kisi Ki Khushian Koi Loote Na” de Mukesh a été composée par DATTARAM, PRADEEP.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score