Karle Dil Ki Baat

Shankar-Jaikishan, Varma Malik

कर ले दिल की बात कर ले दिल की बात
आज मौक़ा है आज मौक़ा है
अरे कर ले दिल की बात कर ले दिल की बात
आज मौक़ा है आज मौक़ा है

अरे चल दुनिया के साथ
चल दुनिया के साथ
आज मौक़ा है आज मौक़ा है
अरे चल दुनिया के साथ
चल दुनिया के साथ
आज मौक़ा है आज मौक़ा है

प्यार तेरा धड़कन में रख लूँ मीठा दर्द बना के
अपने घूँघट की बदलि में ले जा उन तुझे छुपा के
अपने माथे पे लिख लूँ तुझको तक़दीर बना के
तेरी दुनिया में खो जा ऊ अपना आप भुला के
नाचूं तेरे साथ, नाचूं तेरे साथ
आज मौक़ा है आज मौक़ा है
कर ले दिल की बात कर ले दिल की बात
आज मौक़ा है आज मौक़ा है

पतली पतली कमर ये तेरी लचक गयी बलखा के
लुट गया इक परदेसी गोरी तेरी गली में आके
जितने भी अरमां हैं मेरे सब के गीत बना दे
सब रंग फीके पड़ जाये तू ऐसा रंग जमा दे
अरे कर दे सबको मात
अरे कर दे सबको मात
आज मौक़ा है आज मौक़ा है
अरे कर ले दिल की बात
कर ले दिल की बात आज मौक़ा है
आज मौक़ा है

झुक झुक लम्बे हो गये तेरी पलकों के ये साये
मांग ये तेरी जुल्फों की कुछ कहने से शरमाए
अपने मुंह से कैसे कह दूँ तुझको ही मन चाहे
मेरे दिल की बात शर्म से होंठों पे रुक जाए
अरे सब कुछ तेरे हाथ
अरे सब कुछ तेरे हाथ
आज मौक़ा है आज मौक़ा है
अरे कर ले दिल की बात कर ले दिल की बात
आज मौक़ा है आज मौक़ा है
अरे चल दुनिया के साथ चल दुनिया के साथ
आज मौक़ा है आज मौक़ा है
अरे कर ले दिल की बात कर ले दिल की बात
आज मौक़ा है आज मौक़ा है.

Curiosités sur la chanson Karle Dil Ki Baat de Mukesh

Qui a composé la chanson “Karle Dil Ki Baat” de Mukesh?
La chanson “Karle Dil Ki Baat” de Mukesh a été composée par Shankar-Jaikishan, Varma Malik.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score