Kya Khoob Lgti Ho

Mukesh Mishra

क्‍या खूब लगती हो बडी सुन्‍दर दिखती हो
क्‍या खूब लगती हो बडी सुन्‍दर दिखती हो
फिर से कहो कहते रहो अच्‍छा लगता है
जीवन का हर सपना अब सच्‍चा लगता है

क्‍या खूब लगती हो बडी सुन्‍दर दिखती हो
क्‍या खूब लगती हो बडी सुन्‍दर दिखती हो

तारीफ करोगे कब तक वोलो कब तक
मेरे सीने में सॉस रहेगी जब तक
कब तक मैं रहूॅगी मन में हॉ मन में
सूरज होगा जब तक नील गगन में

फिर से कहो कहते रहो अच्‍छा लगता है
जीवन का हर सपना अब सच्‍चा लगता है

क्‍या खूब लगती हो बडी सुन्‍दर दिखती हो
तुम प्‍यार प्यारी हो तुम जान हमारी हो

खुश हो ना मुझे तुम पाकर मुझे पाकर
प्‍यासे दिल को आज मिला है सागर
क्‍या दिल में है और तमन्‍ना है तमन्‍ना
हर जीवन में तुम मेरे ही बनना

फिर से कहो कहती रहो अच्‍छा लगता है
जीवन का हर सपना अब सच्‍चा लगता है
क्‍या खूब लगती हो बडी सुन्‍दर दिखती हो
क्‍या खूब लगती हो बडी सुन्‍दर दिखती हो
फिर से कहो कहते रहो अच्‍छा लगता है
जीवन का हर सपना अब सच्‍चा लगता है
क्‍या खूब लगती हो बडी सुन्‍दर दिखती हो
तुम प्‍यार प्यारे हो तुम जान हमारी हो
तुम प्‍यार प्यारे हो तुम जान हमारी हो

Curiosités sur la chanson Kya Khoob Lgti Ho de Mukesh

Qui a composé la chanson “Kya Khoob Lgti Ho” de Mukesh?
La chanson “Kya Khoob Lgti Ho” de Mukesh a été composée par Mukesh Mishra.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score