Mera Joota Hai Japani [Bollywood Soundtrack]

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी

निकल पड़े हैं खुल्ली सड़क पर
अपना सीना ताने अपना सीना ताने
मंजिल कहाँ कहाँ रुकना है
उपरवाला जाने उपरवाला जाने
बढ़ते जाए हम सैलानी जैसे एक दरिया तूफानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी

आ आ आ आ आ आ

ऊपर नीचे नीचे ऊपर
लहर चले जीवन की लहर चले जीवन की
नादान है जो बैठ किनारे
पूछे राह वतन की पूछे राह वतन की
चलना जीवन की कहानी रुकना मौत की निशानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी

होंगे राजे राजकुंवर हम
बिगडे दिल शहज़ादे बिगडे दिल शहज़ादे
हम सिंघासन पर जा बैठें
जब जब करें इरादे जब जब करें इरादे
सूरत है जानी पहचानी दुनिया वालों को हैरानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी

Curiosités sur la chanson Mera Joota Hai Japani [Bollywood Soundtrack] de Mukesh

Qui a composé la chanson “Mera Joota Hai Japani [Bollywood Soundtrack]” de Mukesh?
La chanson “Mera Joota Hai Japani [Bollywood Soundtrack]” de Mukesh a été composée par SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score