Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai

Hasrat Jaipuri, Iqbal Qureshi

मुझे रात दिन ये ख्याल है
मुझे रात दिन ये ख्याल है
वो नज़र से मुझको गिरा न दे
मेरी ज़िन्दगी का दिया कही
मेरी ज़िन्दगी का दिया कही
ये गमो की आँधी बुझा न दे
मुझे रात दिन ये ख्याल है

मेरे दिल के दाग़ न जल उठे
मेरे दिल के दाग़
मेरे दिल के दाग़ न जल उठे
कही मेरे सीने की आग से
कही मेरे सीने की आग से
ये घुटी घुटी मेरी आह भी
ये घुटी घुटी मेरी आह भी
कही होश मेरे गँवा न दे
मुझे रात दिन ये ख्याल है

मैं दिया हूँ ऐसा जहां में
मैं दिया हूँ ऐसा
मैं दिया हूँ ऐसा जहां में
के जला तो हूँ नहीं रौशनी
के जला तो हूँ नहीं रौशनी
जो जिगर में है वो खलिश कही
जो जिगर में है वो खलिश कही
मेरी हसरतों को मिटा न दे
मुझे रात दिन ये ख्याल है
मुझे रात दिन ये ख्याल है
वो नज़र से मुझको गिरा न दे
मुझे रात दिन ये ख्याल है

Curiosités sur la chanson Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai de Mukesh

Quand la chanson “Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai” a-t-elle été lancée par Mukesh?
La chanson Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai a été lancée en 1961, sur l’album “Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai”.
Qui a composé la chanson “Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai” de Mukesh?
La chanson “Mujhe Raat Din Yeh Khayal Hai” de Mukesh a été composée par Hasrat Jaipuri, Iqbal Qureshi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score