Nain Hamare [Revival]

YOGESH, SALIL CHOUDHURY

नैन हमारे साँझ सकारे
देखे लाखो सपने
सच यह कही
होंगे या नहीं
कोई जाने न
कोई जाने न यहाँ

चलते रहे डगर पे
ग़म की जिनके वास्ते
चलते रहे डगर पे
हम जिनके वास्ते
चलते रहे दिलो को
अजनबी के रास्ते
सदियों से छाये
यह जो सपनो के साये
सच यह कही
होंगे या नहीं
कोई जाने न
कोई जाने न यहाँ

मन यह कहे
दुखी ना हो दुखों से हार के
मन यह कहे
दुखी ना हो दुखों से हार के
लिखते रहे जो आँसुओ
से गीत प्यार के
गीत वह चाहे रोये कोई
हंस के गए
सच यह कही
होंगे या नहीं
कोई जाने न
कोई जाने न यहाँ

सुनते रहे बहरो की
जो रोज आहटे
सुनते रहे बहरो की
जो रोज आहटे
चुनते रहे लबों पे हम
तोह मुस्कुराहट
दिल में दबाये
लाखो अरमान जो हाय
सच यह कही
होंगे या नहीं
कोई जाने न
कोई जाने न यहाँ
नैन हमारे साँझ सकारे
देखे लाखो सपने
सच यह कही
होंगे या नहीं
कोई जाने न
कोई जाने न यहाँ

Curiosités sur la chanson Nain Hamare [Revival] de Mukesh

Qui a composé la chanson “Nain Hamare [Revival]” de Mukesh?
La chanson “Nain Hamare [Revival]” de Mukesh a été composée par YOGESH, SALIL CHOUDHURY.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score