Pate Ki Baat Kahega

JAIKSHAN SHANKAR

पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना
मेरी सूरत पे न जाना मेरी सूरत पे न जाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना

वहा कुछ देर है प्यारे नहीं अंधेर है प्यारे
जो तुझको न दिखाई दे
नज़र का फेर है प्यारे
वह कुछ देर है प्यारे नहीं अंधेर है प्यारे
जो तुझको न दिखाई दे
नज़र का फेर है प्यारे
नज़र का फेर है प्यारे
तू बहकावे में न आना
है उसका सब जग जाना
मेरी सूरत पे न जाना मेरी सूरत पे न जाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना

चार के आठ तू कर ले आठ से साथ तू कर ले
रहेगा फिर भी ये खाली पेट को लाख तू भर ले
चार के आठ तू कर ले आठ से साथ तू कर ले
रहेगा फिर भी ये खाली पेट को लाख तू भर ले
पेट को लाख तू भर ले
सिख ले मन को मानना सबर से काम चलाना
मेरी सूरत पे न जाना मेरी सूरत पे न जाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना

जो न तलवार से होगा वो पल में प्यार से होगा
न कर पाएंगे जो लाखो वो एक दिलदार से होगा
जो न तलवार से होगा वो पल में प्यार से होगा
न कर पाएंगे जो लाखो वो एक दिलदार से होगा
वो एक दिलदार से होगा
सभी से प्यार निभाना है अपना चलन पुराना
मेरी सूरत पे न जाना मेरी सूरत पे न जाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना
मेरी सूरत पे न जाना मेरी सूरत पे न जाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना
पते की बात कहेगा कहेगा जब भी दीवाना

Curiosités sur la chanson Pate Ki Baat Kahega de Mukesh

Qui a composé la chanson “Pate Ki Baat Kahega” de Mukesh?
La chanson “Pate Ki Baat Kahega” de Mukesh a été composée par JAIKSHAN SHANKAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score