Sab Kuchh Seekha Ham Ne Film [Anari With Commentry]

Shailendra

हम्म क्या क्या लोग थे जो गुजर गए
उसी संगीत कर जोड़े की कला
1961 के हिट गीत नंबर २ ओर 1
छाई हुए थी
नंबर ३ पर जो गीत था
उससे सुनकर राज कपूर का भोला भाला
दिलकश अंदाज याद आ जायेगा आपको
फिल्म फेर एक बार अनाड़ी\

सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी

सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी
सच है दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी

दुनिया ने कितना समझाया
कौन है अपना कौन पराया
फिर भी दिल की चोट छुपा कर
हमने आपका दिल बहलाया
खुद पे मर मिटने की ये ज़िद थी हमारी
खुद पे मर मिटने की ये ज़िद थी हमारी
सच है दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी

दिल का चमन उजड़ते देखा
प्यार का रंग उतरते देखा
हमने हर जीने वाले को
धन दौलत पे मरते देखा
दिल पे मरने वाले मरेंगे भिखारी
दिल पे मरने वाले मरेंगे भिखारी
सच है दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी

असली नकली चेहरे देखे
दिल पे सौ सौ पहरे देखे
मेरे दुखते दिल से पूछो
क्या क्या ख्वाब सुनहरे देखे
टूटा जिस तारे पे नज़र थी हमारी
टूटा जिस तारे पे नज़र थी हमारी
सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी
सच है दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी

Curiosités sur la chanson Sab Kuchh Seekha Ham Ne Film [Anari With Commentry] de Mukesh

Qui a composé la chanson “Sab Kuchh Seekha Ham Ne Film [Anari With Commentry]” de Mukesh?
La chanson “Sab Kuchh Seekha Ham Ne Film [Anari With Commentry]” de Mukesh a été composée par Shailendra.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score