Yeh To Kaho Kaun Ho Tum

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

ये तो कहो कौन हो

ये तो कहो कौन हो
तुम कौन हो तुम
मुझसे पूछे
बिना दिल में आने लगे
मुझसे पूछे
बिना दिल में आने लगे
यह तोह कहो कौन
हो तुम कौन हो तुम
मिथि नजरो से
बिजली गिराने लगे
मिथि नजरो से
बिजली गिराने लगे
यह तोह कहो कौन
हो तुम कौन हो तुम

रात भी निराली यह
रुत भी निराली रंग
बरसाये उमंग मतवाली
प्यार भरी आँखों
ने जल ये बिछाए
कैसे करे कोई
दिल की रखवाली
कैसे करे कोई
दिल की रखवाली
यह तोह कहाकौं
हो तुम कौन हो तुम
मिथि नजरो से बिजली
गिराने लगे मिथि
नजरो से बिजली गिराने लगे

मस्तियो के मेले
यह खोयी खोयी राते
आ के करे आँखों
से रंग भरी बाते
भोले भले है वो
मगर देखने मैं
मुझसे क्या छुपेगी
यह लूटने की घाटे
मुझसे क्या छुपेगी
यह लूटने की घाटे
यह तोह कहो कौन
हो तुम कौन हो तुम
मुझसे पूछे दिल लगाने लग्गी
मुझसे पूछे दिल लगाने लग्गी
यह तो कहो कोण हो तुम

तुम ही तोह नहीं हो
तोह सपनो में आके
छुप गए अपनी
झलक दिखला के
तुम ही तोह नहीं हो
मैं ढूँढा किया जिनको
फिर भी तुम न आये
मैं थक गया बुलाके
फिर भी तुम न आये
मैं थक गया बुलाके
यह तोह कहाकौं
हो तुम कौन हो तुम
यह तोह कहाकौं
हो तुम कौन हो तुम
मुझसे पूछे बिना
दिल में आने लगे
यह तोह कहो कौन
हो तुम कौन हो तुम
यह तोह कहो कौन
हो तुम कौन हो तुम
मिथि नजरो से
बिजली गिराने लगे
मिथि नजरो से
बिजली गिराने लगे
यह तोह कहो कौन
हो तुम कौन हो तुम

Curiosités sur la chanson Yeh To Kaho Kaun Ho Tum de Mukesh

Qui a composé la chanson “Yeh To Kaho Kaun Ho Tum” de Mukesh?
La chanson “Yeh To Kaho Kaun Ho Tum” de Mukesh a été composée par SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mukesh

Autres artistes de Film score