Hum Jee Lenge [Rock]

SAYEED QUADRI, ROXEN BAND

हो हो हो हो आ आ
ये मेरा दिल का जाना
एक आखरी फैसला है
अब साथ होगा ना तेरा
ये दर्द की इन्तेहाँ है
था प्यार तेरा तो झूठा
सच्चा मगर ये ख़ुदा है
तनहाइयों में हूँ रोया
तब जाके मुझको मिला है
दुनिया के रिश्तों में तो
ये होता ही रहा है
लैला और मजनू भी तो
एक दुसरे से जुदा हैं

तन्हाई का अश्क़ मिटाएँ यहाँ
बरबादियाँ भी सबको जाने मिली है कहाँ

तेरे बिना हम जी लेंगे (तेरे बिना हम जी लेंगे)
फिर क्यूँ रहे कोई गिले (फिर क्यूँ रहे कोई गिले)
तेरे बिना हम सह लेंगे (तेरे बिना हम सह लेंगे)
वो जख्म जो तुझसे मिले (वो जख्म जो तुझसे मिले)

आ हा हा

है रुत नयी, मौसम नया
इस दौर में कैसी वफ़ा

भर जाएगी तेरी कमी (भर जाएगी तेरी कमी)
मिल जाएगा अब कुछ नया (मिल जाएगा अब कुछ नया)

हाँ ख़ुश हैं अब हम तो
तुझसे कहाँ हम खफा हैं
तूने चुना है वो रास्ते तेरे लिए जो बना है
एहसान तेरा मैं मानू
तन्हा मुझे जो किया है
जो प्यार तेरा है खोया
लगता है खुद से मिला मैं
किसको मिला संग उम्र भर का यहाँ
वोही रुलाये दिल चाहे जिसको सदा
तेरे बिना हम जी लेंगे
फिर क्यूँ रहे कोई गिले
तेरे बिना हम सह लेंगे
वो ज़ख्म जो तुझसे मिले
तेरे बिना हम जी लेंगे
फिर क्यूँ रहे कोई गिले
तेरे बिना हम सह लेंगे
वो ज़ख्म जो तुझ से मिले

तेरे बिना हम जी लेंगे (हो हो हो हो)
न ना ना (हो हो हो हो)
हो हो हो हो हो हो हो हो

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mustafa Zahid

Autres artistes de Pop rock