Ek Ladki Bheegi Bhagi

Shloke Lal

भीगी भागी सी साड़ी सफेद में ऐसा लगे
जैसे ऊपर से सीधा दिल में आई है
आज तो उपरवाले पे मारने को जी चाह रहा है
इकलौती हो तुम ना कोई दूसरी बनाई है

टिमटिमाती तारोंवाली रात है ना
उसपे धीमी धीमी बरसात है ना
दिल में आ रहा हसीन thought है ना
Lonely से दिल का कोई साथ दे ना
लो आ गया तू सामने
इतफ़ाक़ बन हसीन सा

मिली इक अजनबी से
कोई आगे ना पीछे
तुम ही कहो ये कोई बात है (तुम ही कहो ये कोई बात है)
एक लड़की भीगी भागी सी (भागी सी)
सोती रातों में जागी सी (जागी सी)

ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)
ला ला ला ला (ओ ओ ओ ओ)
ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)
ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ)

तन भीगा है सर गीला है
उस का कोई पेच भी ढीला है
तन भीगा है सर गीला है
उस का कोई पेच भी ढीला है

तन ती झुकती चलती रुकती
निकली अंधेरी रातों में
मिली इक अजनबी से
कोई आगे ना पीछे
तुम ही कहो ये कोई बात है (कोई बात है)
एक लड़की भीगी भागी सी (भागी सी)
सोती रातों में जागी सी (जागी सी)

डगमग डगमग लहकी लहकी
भूली भटकी की बहकी बहकी
डगमग डगमग लहकी लहकी
भूली भटकी की बहकी बहकी

मचला मचला घरसे निकला
पगली सी काली रात में
मिली इक अजनबी से (मिली इक अजनबी से)
कोई आगे ना पीछे (कोई आगे ना पीछे)
तुम ही कहो ये कोई बात है बात है बात है (तुम ही कहो ये कोई बात है बात है बात है)
एक लड़की भीगी भागी सी
सोती रातों में जागी सी
रां रर रि र ह ह आ आ हे हे

Curiosités sur la chanson Ek Ladki Bheegi Bhagi de Nikhita Gandhi

Quand la chanson “Ek Ladki Bheegi Bhagi” a-t-elle été lancée par Nikhita Gandhi?
La chanson Ek Ladki Bheegi Bhagi a été lancée en 2019, sur l’album “Ek Ladki Bheegi Bhagi Si”.
Qui a composé la chanson “Ek Ladki Bheegi Bhagi” de Nikhita Gandhi?
La chanson “Ek Ladki Bheegi Bhagi” de Nikhita Gandhi a été composée par Shloke Lal.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Nikhita Gandhi

Autres artistes de Film score