Wapas Aana To Hai Nahi

Aniket Shukla

मुस्कुराते हुए
गम छुपाते हुए
मुड़ते ही रोआ दिए
हो के जुदा

मेरे साथ जो था जुड़ा
तेरा न मिटाते हुए
तू हो गया था जुदा
फिर भी था जुड़ा

अब यूँ तनहा कहा जाए
कोई घर ठिकाना तोह है नहीं

तुझे वापस आना तोह है नहीं
तुझे वापस आना तोह है नहीं
क़िस्मत में लिखा था रोना
कोई मुस्कुराना तोह है नहीं

तुझे वापस आना तोह है नहीं
तुझे वापस आना तोह है नहीं
है नहीं….

देख लेते है जो मेरा
रोख न पाती आसूँ निगाहों से
छोड़के हमको तुम जहाँ रहते
पीछे थे भागे तेरे नंगे पाँव से

छोड़के हमको तुम जहाँ रहते
पीछे थे भागे तेरे नंगे पाँव से

नम पर भी आदत तेरा
मुंहज़ुबानी हमें
पर अब मिलना तोह है नहीं

तुझे वापस आना तोह है नहीं
तुझे वापस आना तोह है नहीं
क़िस्मत में लिखा था रोना
कोई मुस्कुराना तोह है नहीं

तुझे वापस आना तोह है नहीं
तुझे वापस आना तोह है नहीं
है नहीं

ओह कैसे तुझसे में नज़रें मिलाओ
बेफिक्री में गवई मोहब्बत
कैसे फिर से में पाऊ

आज हम दोनों को मिलके
मेरा नसीब रोआ दिया
बेहतर की तलाश में
बेहेतैरीं खो दिया

अब यही है दुआ
हमसे बेख़बर तू रहे
तुम्हे और सिताना तोह है नहीं

मुझे वापस आना तोह है नहीं
मुझे वापस आना तोह है नहीं
तुझे वापस आना तोह है नहीं
तुझे वापस आना तोह है नहीं

क़िस्मत में लिखा था
कोई मुस्कुराना तोह है नहीं
हमें मुस्कुराना तोह है नहीं

तुझे वापस आना तोह है नहीं
तुझे वापस आना तोह है नहीं

दिवार तो बना ली है तकिये की पर
लेकिन इस पार आना तो है नहीं
इंतज़ार इस साल भी करेंगे पर जानते हैं
तुझे वापस आना तोह है नहीं

Curiosités sur la chanson Wapas Aana To Hai Nahi de Nikhita Gandhi

Qui a composé la chanson “Wapas Aana To Hai Nahi” de Nikhita Gandhi?
La chanson “Wapas Aana To Hai Nahi” de Nikhita Gandhi a été composée par Aniket Shukla.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Nikhita Gandhi

Autres artistes de Film score