Chanda

चंदा की आँचल से थोड़ी छाँव ले आएंगे
ख्वाबों की तिनको से ही घर अपना बनायेंगे
हसते गाते हर गम सेह जायेंगे
हसते गाते हर गम सेह जायेंगे
चंदा की आँचल से थोड़ी छाँव ले आएंगे
ख्वाबों की तिनको से ही घर अपना बनायेंगे

पाकर खोना, खोकर पाना
खेल है ये तो कुदरत का
खोज ही लेंगे हम भी एकदिन
तारा अपनी किस्मत का
रौशनी से भी रोशन रातें
होंगी उस खन की
आँखों में यूँ बंद कर ले हम
खुशियाँ इस पल की
चंदा की आँचल से थोड़ी छाँव ले आएंगे
ख्वाबों की तिनको से ही घर अपना बनायेंगे
हसते गाते हर गम सेह जायेंगे
हसते गाते हर गम सेह जायेंगे
चंदा की आँचल से थोड़ी छाँव ले आएंगे
ख्वाबों की तिनको से ही घर अपना बनायेंगे

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Palak Muchhal

Autres artistes de Asiatic music