Maula Maula
कहते हैं इश्क़ तो ख़ुदा है
इश्क़ से बढ़ कर नहीं कोई दुआ है
हाँ, इश्क़ से बढ़ कर नहीं कोई दुआ है
मेरे मौला, मौला, मौला, मौला
मेरे मौला, मौला, मौला, मेरे मौला, मौला
इश्क़ में ऐसा क्यूँ होता है?
तनहा दिल, हाए, क्यूँ रोता है?
दिन, रैन, चैन सब छिन जाता है
दर्द-ए-हाल-ए-दिल रह जाता है
दर्द-ए-हाल-ए-दिल रह जाता है
मौला मौला मौला मौला
मेरे मौला, मौला, मौला, मेरे मौला, मौला
तक-तक अखियाँ रस्ता देखे सावन की रातों में
हाए, दिल कहता तू आएगा मिलने, मेहँदी लगेगी हाथों में
तक-तक अखियाँ रस्ता देखे सावन की रातों में
दिल कहता तू आएगा मिलने, मेहँदी लगेगी मेरे हाथों में
पिया दरस की मैं दीवानी
पिया दरस की मैं दीवानी
दीन धरम से मैं बेगानी
मौला, मौला, मौला, मौला
मेरे मौला, मौला, मौला, मेरे मौला मौला
बोले चूड़ी, पायल बोले, बोले रे कंगना हाथों में
पिया मिलन की रुत आई है रिम-झिम सी बरसातों में
बोले चूड़ी, पायल बोले, बोले रे कंगना हाथों में
पिया, मिलन की रुत आई है रिम-झिम सी बरसातों में
धड़के जिया मोरा, महके जवानी
धड़के जिया मोरा, महके जवानी
लोक-लाज से मैं अनजानी
मौला, मौला, मौला, मौला
मेरे मौला, मौला, मौला, मेरे मौला, मौला
इश्क़ में ऐसा क्यूँ होता है?
तनहा दिल, हाए, क्यूँ रोता है?
दिन, रैन, चैन सब छिन जाता है
दर्द-ए-हाल-ए-दिल रह जाता है
दर्द-ए-हाल-ए-दिल रह जाता है
मौला, मौला, मौला, मौला
मेरे मौला, मौला, मौला, मेरे मौला, मौला
मौला, मौला, मौला, मेरे मौला
मौला, मौला, मौला, मेरे मौला