Suroor

Onkar Singh

न ना ना ना न ना ना ना ना ना ना
ओ हो हो हो या या ये यो (न ना ना ना न ना) न ना ना ना न ना ना ना

राहें अजनबी सी
दिल में धुआँ सा
मैं हूँ खोया सा
निकल पड़े है दूर

छाया है सुरूर (न ना ना ना न ना)
छाया है सुरूर (न ना ना ना न ना)
छाया है सुरूर (न ना ना ना न ना)
छाया है सुरूर (न ना ना ना न ना)
वो दिन थी वो थी राते
Band दोस्तों का बजाते
वो लड़की जिसको चाहते
College में गुनगुनाते
मासूम दिल की आरज़ू

छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)
छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)
छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)
छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)

Lecture की माथा फोड़ि से
हम थे हिचकिचाते
ताड़ने को उस लड़की को
घंटो हम बिताते
रात रात भर दोस्तों संग
पीते और पिलाते
Tension से मिलो कोषों दूर

छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)
छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)
छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)
छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)

मंज़िले है नयी डगर
है कैसा यह असर
Collage में पेहेनके
Formals कहते है
How are you sir
जोश है अपने दिल में
कुछ तो आज कर
जाना है हम को आज दूर

छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)
छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)
छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)
छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)

तुर्रा पो रे मंज़िले नयी सी थी
कुछ नए से रास्ते

वो भी पल कुछ अजीब था
Fight थी सच के वास्ते

डरते ना किसी से हम
वाट सब की लगाते
चहरे पे सच का एक नूर
छाया है सुरूर
छाया है सुरूर

छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)
छाया है सुरूर (छाया है सुरूर)

Curiosités sur la chanson Suroor de Palak Muchhal

Qui a composé la chanson “Suroor” de Palak Muchhal?
La chanson “Suroor” de Palak Muchhal a été composée par Onkar Singh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Palak Muchhal

Autres artistes de Asiatic music