Vande Mataram

Amitabh Bhattacharya

आ आ आ आ आ

जूतों के फीते बाँधकर
कंधों पे बस्ते लाद कर
टुकड़ी हम बेपरवाहों की
चल पड़ने को तैयार है
कट्टी है अपनी नींद से
ज़िम्मेदारी से प्यार है
मरने से ना कतराते हैं
डर जाने से इनकार है

वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
खाई है तेरी हिफ़ाज़त की कसम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
देखें कितना तेरे दुश्मन में है दम

ना कोई शाबाशी, ना कोई ताली
Duty पे कटती है ईद और दीवाली
जोखम लेने के बदले मिलती है
घर पे रूठी-रूठी सी घरवाली, घरवाली
घरवाली का दिल तोड़कर
गृहस्थी पीछे छोड़कर
पलटन हम जैसे बाज़ों की (बाज़ों की)
फिर उड़ने को तैयार है (उड़ने को तैयार है)
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
खाई है तेरी हिफ़ाज़त की कसम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम (वन्दे मातरम, वन्दे मातरम)
देखें कितना तेरे दुश्मन में है दम
ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ
वन्दे, वन्दे मातरम

Curiosités sur la chanson Vande Mataram de Papon

Quand la chanson “Vande Mataram” a-t-elle été lancée par Papon?
La chanson Vande Mataram a été lancée en 2019, sur l’album “Vande Mataram”.
Qui a composé la chanson “Vande Mataram” de Papon?
La chanson “Vande Mataram” de Papon a été composée par Amitabh Bhattacharya.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Papon

Autres artistes de Electro pop