Jaadugar

Paradox

जादूगर ऐसा जादू कर
मुझे करले वश में
मुझ पे तू काबू कर
जादूगर ऐसा जादू कर
मुझे करले वश में
मुझ पे तू काबू कर
तेरे सिवा हो जाता है सब च्छू मंतर
मैं सॉवॅर जौंगा तू मुझे च्छू अगर
बिखर ही जौंगा ले तू चूम अगर
तुझ में राम जौन मैं झूम झूम कर
तुझे पता मेरा दिल हैं महफूज़ घर
मैं कहना हो चाहूं महसूस कर
मैं तो चाहता हूँ मेरा मिसयूज़ कर
केहदे कुछ यून ना तू कन्फ्यूज़ कर
ओह कैसा पागल करती तू
तुझे देख के बेकाबू फिरता हूँ
बेबी तुझको नही परवाह पीच्चे तेरे मरता
बस यून ही लिखता रहता हूँ
जादूगर ऐसा जादू कर
मुझे करले वश में
मुझ पे तू काबू कर
जादूगर ऐसा जादू कर
मुझे करले वश में
मुझ पे तू काबू कर
तू जादू करे ऐसा च्छू दे तो कबूतर उडद जाते हैं
संग इश्स बेवकूफ़ की रिदम के मॅन में मुस्कुराते
36-गुण ग्रह राशि लाइफ इस गुड तेरे साथ
कर पलकें बंद खुदको ऐसा फ्यूचर बतलाते
की गाड़ी ज़िंदगी की मेरी तेरे साथ चलना चाहती
मा से पहला प्यार उसके बाद तू ही आती
जो चीज़ें तुझे खाती मुझे हूबहू सताती
लकीरें हाथों की तेरी मेरे खिलाआफ भड़काती
होती नही बीटी तेरे साथ होती ग्ट आए
रहूं साने आंड रियाज़ करूँ मैं प्रिय
मैं ना हेलो लॅडीस वाला लड़का और
जो खुले किताब-ए-इश्क़ हर पन्ने पे तू रहे
कागज़ी अक्षरो पे अक्सर ही
दिल तस्करी करे और बस तेरी
मासकरी बातों से दिल लगी
तेरी टिशनगी आँखों को मेरी
मेरी तेरी टिशनगी आँखों को मेरी
मेरी तेरी टिशनगी आँखों को
जादूगर ऐसा जादू कर
मुझे करले वश में
मुझ पे तू काबू कर
जादूगर ऐसा जादू कर
मुझे करले वश में
मुझ पे तू काबू कर

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Paradox

Autres artistes de Pop-rap