Mere Sang

Lisa Mishra

हम बनी
बहती रातों से
है चली
कैसी राहों पे
तू है जान, तू ज़हर
तू कमी, माने ना मॅन
मई रहूं, ना रहूं
तू रहे, मेरे ही संग
मई भी था
तेरे ही संग

आसमान, गिर भी जाए तो
है जुनून, दिल भी चाहे तो
तू खुशी, तू है घाम
तेरे बिना, माने ना मॅन
मई रहूं, ना रहूं,
तू रहे, मेरे ही संग
म्भी थी
तेरे ही संग

बीतीं रातें
मान की बातें
क्यूँ नही
तू नही
मेरी सासों मे तेरी सासेन
कुंही, तू नही
तू नही
तू नही
तू नही
तू नही
तू नही
तू खुशी, तू है गम
तेरे बिना, माने ना मॅन
मई रहूं, ना रहूं,
तू रहे, मेरे ही संग
मैं भी था
तेरे ही संग
मई भी थी
तेरे ही संग
तेरे ही संग
तेरे ही संग

Curiosités sur la chanson Mere Sang de Prateek Kuhad

Qui a composé la chanson “Mere Sang” de Prateek Kuhad?
La chanson “Mere Sang” de Prateek Kuhad a été composée par Lisa Mishra.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Prateek Kuhad

Autres artistes de Indie pop